Friday, 28 February 2014

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Source:Google.com.pk
शूरबाहूषु लोकोऽयं लम्बते पुत्रवत् सदा ।
तस्मात् सर्वास्ववस्थासु शूरः सम्मानमर्हित।।
न िह शौर्यात् परं िकंचित् ित्रलोकेषु िवधते।
शूरः सर्वं पालयित सर्वं शूरे परितिष्ठ्तम ।।
Arms of the brave (kshatriya) always support and sustain the people like (a father his) son.
A brave (kshatriya) is, for this reason, honoured by all, in all situations.
There is nothing in all the three worlds, which is beyond (the reach of) bravery.
Brave (kshatriya) sustains all, and all depend upon the brave.
(Mahabharata, Shanti Parva, 99. 17-18)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥


फीका पड़ा था तेज़ सुरज का, जब माथा उन्चा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब आंख खोली प्रताप ने॥


जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी॥


था साथी तेरा घोड़ा चेतक, जिस पर तु सवारी करता था।
थी तुझमे कोई खास बात, कि अकबर तुझसे डरता था॥


हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥


करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है॥


हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मै हु तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा॥


है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥


"माई ऐडा पूत जण जैडा राणा प्रताप
अकबर सोतो उज के जाण सिराणे साँप"


"चार बांस चौबीस गज, अष्ट अंगुल प्रमाण
ता ऊपर सुलतान है, मत चूके चौहान"


"बलहट बँका देवड़ा, करतब बँका गौड़
हाडा बँका गाढ़ में, रण बँका राठौड़"

BY Meera
Meera bai, a Rathore princess from Merta was a Bhakti Poet and sang devotional songs in praise of Lord Krishna. Some compilations of Meera's bhajans are presented here: 
बरसै बदिरया सावन की, सावन की मन भावन की।
सावन मे उमग्यो मेरो मनवा, भनक सुनी हिर आवन की।।

उमड घुमड चहुं िदससे आयो, दामण दमके झर लावन की।
नान्हीं नान्हीं बूंदन मेहा बरसै, सीतल पवन सोहावन की।।

मीराँ के पृभु िगरधर नागर, आनंद मंगल गावन की।।
It is raining in the month of Savan, I like the rain coming down. 
In Savan, my heart starts to pine, I hear the sound of Hari coming.
The clouds have rolled in from all sides, lightening occurs and it pours.
Tiny Tiny drops come from the clouds, and I enjoy the cool breeze.
O lord of Mira, Giradhar Nagar, the cloudy season is for singing joyfully.


          हेरी म्हा दरद िदवाणाँ, म्हारा दरद न जाण्याँ कोय ।
          घायल री गत घायल जाण्याँ, िहबडो अगण सन्जोय ।।

          जौहर की गत जौहरी जाणै, क्या जाण्याँ जण खोय ।
          मीराँ री प्रभु पीर िमटाँगा, जब वैद साँवरो होय ।।
          I am in pain, and no one understands it.
         Only the wounded knows the pain of the wounded, saving the fire in his heart.
         Only the jeweller knows the values of the gem, not the one who lost it.
         O lord, Mira's pain will only go, when the Dark One is the healer.


राजपूतों की ऐसी कहानी है , कि राजपूत ही राजपूत कि निशानी है l
हम जब आये तो तुमको एहसास था , कि कोई एक शेर मेरे पास था ll
हम गरम खून के उबाल हैं , प्यासी नदियों की चाल हैं , l
हमारी गर्जना विन्ध्य पर्वतों से टकराती है और हिमालय की चोटी तक जाती है ll
हम थक कर बैठेने वाले रड बांकुर नहीं ठाकुर हैं .... l
गर्व है हमें जिस माँ के पूत हैं , जीतो क्यूंकि हम राजपूत हैं ll
हम मृतयु वरन करने वाले जब जब हथियार उठाते हैं l
तब पानी से नहीं शोनीत से अपनी प्यास बुझाते हैं ll
हम राजपूत वीरो का जब सोया अभिमान जगता हैं l
तब महाकाल भी चरणों पे प्राणों की भीख मांगता है


Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

Rajput Quotes In Hindi

No comments:

Post a Comment